अमर उजाला
Sat, 30 March 2024
टीवी शो में अनपढ़ और रियल लाइफ में ऊंची डिग्री रखती हैं ये अभिनेत्रियां
टीवी की दुनिया में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो अनपढ़ और कम पढ़ी लिखी महिला का किरदार निभाती
लेकिन असल जिंदगी में ये अभिनेत्रियां हायर एजुकेशन की डिग्री रखती है
इस लिस्ट में पहला नाम रुपाली गांगुली का है, जिन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है
वहीं, दूसरा नाम हिबा नवाब का है, जो कॉरेस्पॉन्डेंस ग्रेजुएट हैं
इस लिस्ट में अगला नाम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दिशा वकानी का है
दिशा वकानी ग्रेजुएशन की डिग्री रखती हैं
'भाभी जी घर पर हैं' शुभांगी आत्रे एमबीए पास आउट हैं
वहीं, 'गोपी बहु' के नाम से मशहूर जिया मानिक मार्केटिंग में ग्रेजुएट हैं
एल्विश-मनीषा की दोस्ती में क्यों आई दरार? सामने आई वजह