आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थी यह एक्ट्रेस, बिग बी के साथ कर चुकी है काम दिव्यांका त्रिपाठी आज छोटे परदे का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं उन्होंने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन', 'ये हैं मोहब्बतें', 'साथ निभाना साथिया' और 'छोटी बहू' समेत कई टीवी शो में काम करके अपनी पहचान बनाई हैं लेकिन दिव्यांका का सपना अभिनेत्री बनना नहीं था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्यांका आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं 'मिस भोपाल' का खिताब जीतने के बाद उनके करियर की दिशा बदलने लगी थी दिव्यांका ने वेब सीरीज 'अदृश्यम' में भी अभिनय किया था, वो घड़ी के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन के साथ भी काम कर चुकी हैं d