जब वॉशरूम जाने के लिए ट्विंकल को चढ़ना पड़ा पहाड़, हालत हो गई थी खराब

अमर उजाला

Thu, 24 October 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @twinklerkhanna

ट्विंकल खन्ना बीते काफी वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर अपनी जिंदगी में मसरूफ हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ twinklerkhanna

अभिनेत्री ने 90 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, उस समय वैनिटी वैन का ज्यादा चलन नहीं था
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @twinklerkhanna

ट्विंकल ने अपने चैनल ट्विक इंडिया में बात करते हुए बताया कि उस समय आउटडोर शूट्स पर टॉयलेट जाने की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था
 

Image Credit : इंस्टाग्राम @twinklerkhanna

अभिनेत्री ने यह भी बताया कि एक समय ऐसा था, जब उन्हें एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ तक जाना पड़ा था
 

Image Credit : सोशल मीडिया

ट्विंकल ने बताया कि मुझे याद है हम शूट कर रहे थे और सुबह मुझे वॉशरूम जाना था
 

Image Credit : सोशल मीडिया

अभिनेत्री ने आगे बताया कि मैं खुद को रोक रही थी, दोपहर हो गई, हर तरफ आदमी ही आदमी थे
 

Image Credit : सोशल मीडिया

'मुन्ना भाई 3' पर संजय दत्त ने किया बड़ा खुलासा

इंस्टाग्राम @duttsanjay
Read Now