अमर उजाला
Fri, 17 January 2025
साउथ अभिनेता उन्नी मुकुंदन की फिल्म ‘मार्को’ बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है
निर्माताओं ने इस फिल्म को अब तक की सबसे वायलेंट फिल्म बताया है, जिससे लोगों का ध्यान इसकी ओर गया
‘मार्को’ ने अब 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली मलयालम ए-रेटेड फिल्म बनकर एक नया बेंचमार्क सेट किया है
ट्विटर पर अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की, जिसके बाद कमेंट बॉक्स में फैंस ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी
हनीफ अदेनी द्वारा निर्देशित और क्यूब्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले शरीफ मुहम्मद द्वारा निर्मित ‘मार्को’ अभी भी अच्छा कलेक्शन कर रही है
फिल्म में सिद्दीकी, जगदीश, अभिमन्यु एस थिलाकन, कबीर दुहान सिंह, एंसन पॉल और युक्ति तरेजा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं
साउथ का ये सुपरस्टार है शिल्पा शिरोडकर का जीजा, एक्ट्रेस बोलीं- ट्वीट किया होता तो ट्रॉफी…