अमर उजाला
Tue, 8 March 2022
उर्फी आजकल एक के बाद एक एथनिक वियर में ग्लैमरस और हॉट लुक में नजर आ रही हैं
यहां उर्फी ने अपने इस येलो साड़ी लुक में हॉटनेस का भरपूर एलिमेंट एड किया है
यहां उर्फी की ब्राउन साड़ी के साथ शिमरी गोल्डन ब्लाउज उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा है
यहां उर्फी की ग्रीन शिमरी साड़ी के साथ ब्रालेट उनके लुक को और गॉर्जियस बना रहा है
उर्फी अपने एथनिक वियर को भी सिजलिंग और रिवीलिंग बनाना अच्छे से जानती हैं
अनुपम खेर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन