'खिचड़ी' की जयश्री बन वंदना ने घर-घर में पाई पहचान वंदना पाठक आज अपना जन्मदिन मना रही हैं अभिनेत्री ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1995 में सीरियल 'हम पांच' से की अभिनेत्री 'खिचड़ी' फ्रेंचाइजी में जयश्री पारेख की भूमिका के लिए लोकप्रिय हैं उन्होंने 'एक महल हो सपनों का', 'बड़ी दूर से आए हैं' और 'साथ निभाना साथिया' जैसे सीरियल में अभिनय किया है अभिनेत्री ने गुजराती फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा प्रसिद्धि हिंदी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में हासिल की है वंदना ने डायरेक्टर नीरज पाठक से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं ---ghjghjgfhj