वेदांग रैना की पोस्ट देखकर भावुक हो गईं कथित प्रेमिका खुशी कपूर

अमर उजाला

Wed, 11 September 2024

Image Credit : इंस्टाग्राम @khushi05k

वेदांग रैना जल्द ही फिल्म 'जिगरा' में नजर आने वाले हैं, इसमें उन्होंने आलिया भट्ट के साथ काम किया है

Image Credit : इंस्टाग्राम @vedangraina

वेदांग अभिनेता के साथ-साथ गायक भी हैं और उन्होंने 'जिगरा' फिल्म में भी गाना गाया है

Image Credit : इंस्टाग्राम @vedangraina

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ताजा पोस्ट में अपनी संगीत यात्रा की झलक दिखाई है, जिसमें वो बचपन से लेकर बड़े होने तक अलग-अलग इवेंट्स में गाना गाते दिखाई दे रहे हैं

Image Credit : इंस्टाग्राम @vedangraina

वेदांग के इस वीडियो पर खुशी कपूर ने कमेंट किया है, उन्हें वेदांग की कथित गर्लफ्रेंड बताया जाता है
Image Credit : इंस्टाग्राम @vedangraina

खुशी ने कमेंट कर लिखा कि रो रही हूं, इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल फेस वाला इमोजी और एक दिल वाला इमोजी भी लगाया

Image Credit : इंस्टाग्राम @khushi05k

इस पोस्ट पर जान्हवी कपूर, करिश्मा कपूर और करण जौहर समेत कई सितारों ने अपना प्यार बरसाया, बता दें कि 'जिगरा' फिल्म 11 अक्तूबर को रिलीज होगी, इसका निर्देशन वसन बाला ने किया है

Image Credit : इंस्टाग्राम @vedangraina

कोई इंकलाब श्रीवास्तव तो कोई अजय देओल...इन सितारों के असली नाम जानते हैं आप?

इंस्टाग्राम @amitabhbachchan, @kamaalrkhan
Read Now