फिर पटरी से उतरी 'वेट्टैयन' की गाड़ी, आठवें दिन की इतनी कमाई

अमर उजाला

Thu, 17 October 2024

Image Credit : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ ने बीते 10 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी
 

Image Credit : एक्स - LycaProductions

फिल्म ने पहले दिन 31.7 करोड़ रुपये की कमाई कर खाता खोला था
 

Image Credit : यूट्यूब

दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये और तीसरे दिन उछाल के साथ 26.75 करोड़ रुपये की कमाई की
 

Image Credit : यूट्यूब

चौथे दिन 22.3 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 5.6 करोड़ रुपये, छठे दिन 4.3 करोड़, सातवें दिन भी 4.3 करोड़ रुपये की कमाई की

Image Credit : एक्स

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने आज आठवें दिन गिरावट के साथ 2.32 करोड़ रुपये की कमाई की

Image Credit : यूट्यूब

वहीं, अब रजनीकांत की फिल्म का कुल कलेक्शन 121.27 करोड़ रुपये हो चुका है

Image Credit : यूट्यूब

हंसिका मोटवानी ने साझा कीं नए घर से गृह प्रवेश की तस्वीरें

इंस्टाग्राम: @ihansika
Read Now