अमर उजाला
Thu, 3 July 2025
विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमजोर पड़ती जा रही है।
इस पैन इंडिया फिल्म को रिलीज हुए अब छह दिन का वक्त बीत चुका है। लेकिन फिल्म की कमाई लगातार गिर रही है।
अपने छठे दिन बुधवार को ‘कन्नप्पा’ सिर्फ 1.15 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर पाई।
ये उसके मंगलवार के कलेक्शन से भी कम है। मगंलवार को फिल्म ने 1.8 करोड़ की कमाई की थी।
वहीं अगर फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो छह दिनों में ‘कन्नप्पा’ सिर्फ 28.75 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है।
पौराणिक कथाओं पर आधारित इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।
इस पैन इंडिया फिल्म में अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास और काजल अग्रवाल जैसे सितारे नजर आए हैं।
फिल्म के वीएफएक्स से लेकर इसकी कहानी तक की आलोचना की जा रही है। जिसका खामियाजा फिल्म को कलेक्शन में उठाना पड़ रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई F1 की रफ्तार, ब्रैड पिट की फिल्म ने अब तक कितने कमाए?