अमर उजाला
Fri, 22 August 2025
रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई हैं।
दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है।
आठवें दिन गुरुवार को रजनीकांत की ‘कुली’ ने 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इससे पहले बुधवार को फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे। इस तरह आठ दिनों में ‘कुली’ ने कुल 229.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
वहीं ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ भी लगातार ‘कुली’ का मुकाबला कर रही है।
‘वॉर 2’ ने गुरुवार को 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि बुधवार को फिल्म का कलेक्शन 5.75 करोड़ रुपए था।
इस तरह से ‘वॉर 2’ ने 200 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है और फिल्म का कुल कलेक्शन 204.25 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
‘वॉर 2’ ने आठ दिनों में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। ये साल की तीसरी 200 करोड़ी फिल्म है।
बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है ‘महावतार नरसिम्हा’ का जलवा, जानें 28वें दिन का कलेक्शन