अमर उजाला
Fri, 8 March 2024
हुमा कुरैशी की 'महारानी 3' रिलीज हो चुकी है, बिहार की राजनीति पर बनी यह सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आई
'महारानी' के पहले दो सीजन भी फैंस को खूब पसंद आए, ऐसी ही कई सीरीज हैं, जो राजनीति के खेल पर बनी हैं
राम्या कृष्णन की 'क्वीन' में एक राजनेता के सफर को दर्शाया गया है, जो तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता से मिलता-जुलता है
'सिटी ऑफ ड्रीम्स' में परिवारवाद की राजनीति को दिखाया गया है, जहां पिता की कुर्सी को लेकर भाई-बहन के बीच जंग छिड़ी है
'तांडव' दिल्ली की राजनीति पर बनी है, जिसमें दिखाया गया है कि राजनेता कुर्सी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं
'डार्क 7 व्हाइट' राजनीतिक ड्रामा के साथ क्राइम-थ्रिलर भी है, जो युवा मुख्यमंत्री की संदिग्ध हत्या की तफ्तीश करती है
मोनालिसा की अदाओं और शमा की हॉटनेस ने उड़ाएं फैंस के होश