अपराध-डर की डरावनी कहानियां, देखिए ये क्राइम वेब सीरीज

अमर उजाला

Tue, 11 February 2025

Image Credit : सोशल मीडिया

हाल ही में एक्टर साकिब सलीम की अपकमिंग वेब सीरीज ‘क्राइम बीट’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसमें एक्टर एक क्राइम जर्नलिस्ट का रोल कर रहे हैं। साकिब का किरदार इस सीरीज में जुर्म की दुनिया का काला सच सामने लाने की कोशिश करता हुआ नजर आएगा। पहले भी कई क्राइम वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। आप चाहें तो इन्हें भी देख सकते हैं।

 

Image Credit : इंस्टाग्राम-@saqibsaleem

ब्लैक वारंट
इस साल जनवरी में ‘ब्लैक वारंट’ नाम की एक वेब सीरीज आई है। इसमें जहान कपूर ने पुलिस ऑफिसर सुनील गुप्ता का रोल किया। यह वेब सीरीज तिहाड़ जेल के भीतर की कहानी कहती है। खूंखार अपराधियों की कहानियों को सामने लाती है। 

Image Credit : सोशल मीडिया

पाताल लोक 2
जनवरी में ही जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ का प्रीमियर भी हुआ। इस सीरीज का पहला पार्ट साल 2020 में आया था। इन दोनों ही सीरीज में अपराध की स्याह दुनिया को दिखाया गया। सीरीज तें जयदीप ने पुलिस ऑफिसर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया था।   

Image Credit : सोशल मीडिया

ग्यारह ग्यारह
अगर आपको क्राइम के साथ थ्रिलर स्टोरी अच्छी लगती है तो वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ देखी जा सकती है। साल 2024 में आई इस सीरीज में टाइम ट्रैवल और क्राइम को जोड़कर कहानी कही गई। सीरीज में राघव जुयाल और कृतिका कामरा ने पुलिस ऑफिसर के लीड रोल किए थे।

Image Credit : इंस्टाग्राम @raghavjuyal

अभय 
सीरीज ‘अभय’ में कुणाल खेमू और आशा नेगी नजर आए। कुणाल ने इस सीरीज में स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर का रोल किया है। वह क्राइम करने वालों को पकड़ता है, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजता है। 

Image Credit : एक्स (ट्वीटर)

पाताल लोक 2 में हाथीराम के अलावा छाया विलेन डेनियल, इंडियन आइडल से भी कनेक्शन

इंस्टाग्राम-@prashanttamangofficial
Read Now