‘रेड 2’ फेम अमित सियाल बोले, ‘ओटीटी ने मुझे एक एक्टर के तौर पर बचाया है’

अमर उजाला

Tue, 13 May 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम@amit.sial

इन दिनों अभिनेता अमित सियाल फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन के साथी का रोल किया है।  

Image Credit : इंस्टाग्राम@amit.sial

हाल ही में अमित सियाल ने अमर उजाला से एक खास बातचीत की। इस बातचीत में अपने करियर को लेकर कई सारी बातें साझा कीं। 


 

Image Credit : इंस्टाग्राम@amit.sial

बताते चलें कि अमित सियाल फिल्मों में काम करने के अलावा ओटीटी पर भी काफी काम कर चुके हैं। वेब सीरीज ‘महारानी’ में उन्होंने नवीन कुमार का किरदार किया था। 

Image Credit : इंस्टाग्राम@amit.sial

वेब सीरीज ‘महारानी’ से अमित सियाल काफी मशहूर हुए। वह कहते हैं, ‘जब उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था तो ओटीटी ने उन्हें एक एक्टर के तौर पर बचाया।’  

Image Credit : इंस्टाग्राम@amit.sial

अमित सियाल बताते हैं कि पहले वह सोचते हैं थे उन्हें स्टार बनना है। आगे चलकर अहसास हुआ कि इस रास्ते पर चलते हुए उन्हें हर तरह के किरदार करने होंगे। यही कारण है कि ओटीटी पर अलग-अलग किस्म के रोल अमित ने किए हैं।   

Image Credit : इंस्टाग्राम@amit.sial

अमित सियाल ने अब तक ‘इन साइड एज’, ‘जमतारा’, ‘मिर्जापुर’ और ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ जैसी कई और चर्चित वेब सीरीज की हैं। 

 

Image Credit : इंस्टाग्राम@amit.sial

अमित सियाल ने नागेश कुकुनूर के साथ एक वेब सीरीज की है जो इस साल रिलीज होने वाली है। इस सीरीज को लेकर अमित सियाल काफी उत्साहित हैं। 

Image Credit : इंस्टाग्राम@amit.sial

एमिली इन पेरिस के अलावा क्या आपने देखी हैं ये चर्चित इंग्लिश वेब सीरीज

एक्स (ट्विटर)
Read Now