अमर उजाला
Thu, 23 January 2025
सीरीज में एक विलेन डेनियल लेचो ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। पाताल लोक 2 में डेनियल लेचो का खतरनाक लुक दर्शकों को पसंद आया। इस किरदार को प्रशांत तमांग ने निभाया है
प्रशांत तमांग एक्टर बनने से पहले सिंगर थे। वह सिंगिंग रियालिटी शो 'इंडियन आइडल-3' के विजेता रहे हैं
प्रशांत 'इंडियन आइडल-3' में आने से पहले कोलकाता पुलिस में थे। वह पुलिस ऑर्केस्ट्रा में शामिल रहे और समय-समय पर पुलिस कार्यक्रमों में गाते रहे। एक सीनियर ने उन्हें इंडियन आइडल में जाने की सलाह दी
इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत ने अपना पहला अलबम निकाला, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने थे
प्रशांत नेपाली फिल्मों में बतौर गायक और अभिनेता भी काम कर रहे हैं। साथ ही हाल ही में उन्हें ‘पाताल लोक 2’ सीरीज में देखा गया
2024 की ये वेब सीरीज दर्शकों को खूब आईं पसंद