अमर उजाला
Fri, 4 July 2025
हाल ही में नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सीरीज ‘पंचायत’ की स्टार कास्ट से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
इन तस्वीरों में सीरीज के हर किरदार का बदला हुआ अंदाज, लुक नजर आ रहा है।
ये एक्टर्स पिकबॉल प्लेयर्स जैसे गेटअप में नजर आ रहे हैं।
नीना गुप्ता जो सीरीज ‘पंचायत’ में मंजू देवी का रोल करती हैं, उनका लुक देखकर फैंस को हैरानी होगी। वह शॉर्ट स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं।
रिंकी (साविका)और सचिव जी (जितेंद्र कुमार) का रोमांटिक अंदाज भी इन तस्वीरों में दिख रहा है।
सीरीज में सीधी-सादी रिंकी(साविका) का लुक भी इन तस्वीरों में काफी ग्लैमरस नजर आ रहा है।
विनोद का किरदार निभाने वाले अशोक पाठक भी काफी कूल नजर आ रहे हैं।
बनराकस के किरदार को दुर्गेश कुमार निभाते हैं। वह भी नए गेटअप में काफी अलग दिख रहे हैं।
क्रांति देवी के रोल में मशहूर हुईं सुनीता राजवार भी शर्ट-पैंट वाले लुक में दिखीं। उनके हाथ में एक टोट बैग है, जिस लिखा है - टीम कुकर। यह सीरीज में उनका चुनाव चिन्ह है।
विकास के किरदार में चंदन रॉय ने 'पंचायत' में खूब रंग जमाया है। नए लुक में चंदन भी काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं।
सचिव जी (जितेंद्र कुमार) भी टेनिस यूनिफॉर्म में हैंडसम नजर आ रहे हैं।
‘रेड 2’ फेम अमित सियाल बोले, ‘ओटीटी ने मुझे एक एक्टर के तौर पर बचाया है’