कुछ सालों में डूब जाएंगे कोलकाता समेत दुनिया के ये बड़े शहर! वैज्ञानिकों को आशंका है कि समुद्री जलस्तर की वजह से हो ची मिन्ह सिटी साल 2030 तक पानी के अंदर डूब जाएगा ये शहर पानी के बीच में बसा हुआ है साथ ही हर साल 2 मिलिमीटर नीचे धंस रहा है ऐसे में इसके लिए भी खतरा है कई सारी नहरों से जुड़ने के चलते इस शहर के आसपास इलाका दलदली है साथ ही समुद्री जलस्तर बढ़ा तो इसे भी खतरा है कम ऊंचाई पर स्थित होने और तेजी से बढ़ रहे समुद्री जलस्तर की वजह से ये शहर डूब सकता है तेजी से बढ़ रहे समुद्री जलस्तर की वजह से इस शहर के डूबने का खतरा है हर साल आने वाली बाढ़ और समुद्र का जलस्तर बढ़ने से भारत के कोलकाता शहर को भी खतरा है अजब-गजब