सीरियल किलर की कहानी से प्रेरित ये वेब सीरीज खड़े कर देंगी रोंगटे इन वेब सीरीज में सीरियल किलर की सच्ची कहानी दिखाई गई है, जो रोंगटे खड़ी करने वाली है 'ऑटो शंकर' चेन्नई में 1985-1995 के बीच सामने आई भयानक सच्ची घटनाओं पर आधारित है 'इंडियन प्रिडेटर: द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर' नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है नेटफ्लिक्स-आधारित टीवी मिनी-सीरीज 'मर्डर इन ए कोर्टरूम' की कहानी भी सच्ची घटना से प्रेरित है 'पोशम पा' सीरीज तीन हत्यारन महिलाओं की कहानी है, जिन्होंने नासिक, पुणे और कोल्हापुर शहरों में जानलेवा हमला किया था 'दहाड़' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं सीटिए