अमर उजाला
Mon, 19 April 2021
फिल्म इंडस्ट्री में बोमन ईरानी ने अपनी अदायगी से लाखों-करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है
जानिए बोमन ईरानी की जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलू
बोमन ईरानी का जन्म 02 दिसंबर 1959 को बॉम्बे (मुंबई) में हुआ था
उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई सैंट मैरीज़ स्कूल मुंबई से पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए मिठीबाई कॉलेज मुंबई में दाखिला लिया
This browser does not support the video element.
फिल्मों में आने से पहले बोमन ने दो साल तक ‘ताज महल पैलेस एंड टॉवर’ में वेटर का काम किया था
बोमन को फोटोग्राफी का शौक था,जिसके चलते उन्होंने वेटर की नौकरी के दौरान टिप्स में मिले पैसों से एक कैमरा खरीदा
This browser does not support the video element.
बोमन को फोटोग्राफी के साथ-साथ अभिनय का भी शौक था और साल 1981 से 1983 तक ‘हंसराज सिद्धि’ में अभिनय सीखा
बोमन ने सबसे पहले फिल्म ‘एवरीबडी सेज़ आई एम फाइन’में ‘मिस्टर मित्तल’ नाम का एक छोटा सा किरदार निभाया था
2003 में आई संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में निभाए किरदार डॉ. अस्थाना से बोमन को सफलता की नई राह मिली
This browser does not support the video element.
बोमन ईरानी की अब तक की फिल्मों में 'वीर-जारा', 'मैं हूं ना', 'लक्ष्य', 'नो एंट्री', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'थ्री इडियट्स' और हाउसफुल सीरीज प्रमुख हैं
शाहरुख खान के साथ डॉन सीरीज में निभाए अपने किरदार और थ्री इडियट्स में वायरस के रोल दोनों से ही बोमन ईरानी दर्शकों के चहेते बन गए
बोमन ईरानी की आने वाली फिल्मों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर '83' और 'जयेशभाई जोरदार' शामिल हैं
एक्टिंग का सरदार-मनोज बाजपेयी