अमर उजाला
Tue, 1 April 2025
सिंगर और टेलीविजन पर्सनालिटी जैस्मिन वालिया इन दिनों भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं।
हार्दिक और जैस्मिन के अफेयर की चर्चाओं को जोर तब मिला जब हाल ही में जैस्मिन आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने पहुंचीं।
जैस्मिन के बारे में बात करें तो वो भारतीय मूल की एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनालिटी हैं।
29 वर्षीय जैस्मिन का जन्म 1995 में इंग्लैंड के एसेक्स में एक भारतीय पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम पॉल वालिया है। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम डैनी वालिया है।
जैस्मिन ने 7-8 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। वो टीवी को देखते समय बचपन में गाना गाया करती थीं।
जैस्मिन ने 10 साल की उम्र में थिएटर स्कूल में दाखिला लिया था। वो भारतीय संगीत और हिंदी फिल्मों की शुरू से ही शौकीन रही हैं।
जैस्मिन ने दर्शनशास्त्र की पढ़ाई करने के लिए कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में आवेदन किया था, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिली।
इसके बाद जैस्मिन ने कुछ सालों तक नेटवेस्ट बैंक में कस्टमर एडवाइजर के रूप में काम किया।
जैस्मिन ने अकाउंटेंसी का कोर्स करने के लिए एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स में दाखिला लिया, लेकिन वो भी छोड़ दिया।
जैस्मिन पहली बार 2010 में आए ब्रिटिश रियलटी टीवी सीरीज द ओनली वे इज एसेक्स में नजर आई थीं।
2012 में जैस्मिन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। जिसमें वो कुछ कवर सॉन्ग डालती थीं।
2015 में जैस्मिन ब्रिटिश रियलटी शो ‘देसी रॉसकल्स 2’ में नजर आई थीं।
जैस्मिन ने 2016 में पूरी तरह से संगीत की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपना पहला गाना ‘डम डी डी डम’ गाया। इसमें उन्होंने जैक नाइट के साथ मिलकर काम किया।
इसके बाद जैस्मिन ने कई हिट गाने गाए हैं। जिसमें ‘गर्ल लाइक मीट’, ‘टैम्पल’, ‘गो डाउन’ जैसे गीत शामिल हैं। 2017 में आया गीत ‘बॉम डिगी’ से जैस्मिन को एक अलग ही पहचान मिली। ये गीत सुपरहिट साबित हुआ।
हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया की कितनी है नेटवर्थ?