अमर उजाला
Sat, 29 November 2025
हाल ही में काजोल रेणुका शहाणे की मराठी फिल्म ‘उत्तर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अपनी मां तनुजा के साथ नजर आईं।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर काजोल ने कहा कि बच्चों का पैरेंट्स के साथ बहस करना जरूरी है।
काजोल से इंवेट में पूछा गया कि उनका अपने बच्चों के साथ कैसा बॉन्ड है। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘अच्छा है कि मेरी बेटी यहां पर नहीं है। वरना वह मुझसे इस सवाल पर बहस करने लगती।’
वह आगे कहती हैं, ‘बच्चों और पैरेंट्स का बहस करना जरूरी है, इससे ही हमें पता चलता है कि हमने एक ऐसे बच्चे को बड़ा किया है, जिसका अपना अलग नजरिया है।’
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार काजोल ने इवेंट में कहा, ‘जब मेरे बच्चे मुझसे बहस करते हैं तो मैं इसे कॉम्पिलमेंट की तरह लेती हूं।’
इवेंट में आगे काजोल ने कहा कि वह बचपन में अपनी मां तनुजा से कभी बहस नहीं करती थी। इस पर तनुजा ने कहा, ‘अरे, तुम हमेशा ऐसा करती थी।'
काजोल के करियर फ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी एक फिल्म ‘मां’ रिलीज हुई। इन दिनों वह एक टॉक शो ‘टू मच’ को होस्ट कर रही हैं।
सोनाली बेंद्रे ने बताया कैसे बनेंगे एक अच्छे पेट पैरेंट्स?