अमर उजाला
Sat, 16 November 2024
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभिनेता रोहित पुरोहित हाल ही में घायल हो गए
वह गंभीर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे, उन्हें कार बोनट से चोट लग गई थी
अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बताया था कि उनकी भौं के पास चोट आई है
अब खबर आ रही है कि उन्हें धीरे-धीरे आराम मिल रहा है और अब वे शो के सेट पर लौट चुके हैं
अभिनेता ने शो के आगामी एपिसोड की शूटिंग में की है
बताया गया कि रोहित अब पहले से बेहतर स्थिति में हैं
'अश्वत्थामा' से पहले ठंडे बस्ते में गईं इन सितारों की फिल्में