अरमान मलिक की सफलता से खुश नहीं पायल-कृतिका! अरमान मलिक को हाल ही में यूट्यूब डायमंड बटन मिला है डायमंड बटन मिलने के बाद पायल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है जिसमे वो कहती नजर आ रही हैं कि जब हम बार्बी वुमन बने तो लोगों ने हमारे मोटापे का मजाक उड़ाया था मगर हम दोनों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, इसका पूरा क्रेडिट उन्होंने अरमान मलिक को दिया है पायल कहती हैं कि चीकू के पापा के आने के बाद डायमंड बटन मिलने का जश्न मनाया जाएगा वहीं, कृतिका अरमान को वीडियो कॉल करके डायमंड बटन दिखाती हैं ..............