कृतिका की उड़ीं धज्जियां तो तिलमिला उठीं सौतन पायल अरमान मलिक की दोनों पत्नियों के बीच काफी याराना है यूट्यूबर की एक पत्नी के ट्रोल्स पर दूसरी पत्नी जवाब पेश करती नजर आती हैं इसी कड़ी में एक यूजर ने कृतिका मलिक पर आरोप लगाया कि वह तूबा और अयान को प्यार नहीं करती हैं इस पर पायल मलिक ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'व्लॉग तो सिर्फ 10 मिनट के होते हैं, 14 घंटे में क्या-क्या होता है वो नहीं जानते' पायल ने अपनी बात में जोड़ा, 'जब तूबा या अयान रोते हैं तो सबसे पहले कृतिका ही उन्हें गोद में उठाती हैं' अरमान ने भी ट्रोल्स पर भड़कते हुए कहा, 'इस तरह के निगेटिव कमेंट निगेटिव लोग ही कर सकते हैं' सीटिए