आरजे महवश ने शेयर कीं खूबसूरत फोटोज, नेटिजन ने पूछा- 'कैमरामैन चहल भाई हैं'?

अमर उजाला

Fri, 11 July 2025

Image Credit : इंस्टाग्राम

अभिनेत्री आरजे महवश ने आज शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम
इनमें वे चहकते हुए खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

यूजर्स आरजे महवश के लुक और खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम

इसके साथ ही वे महवश से पूछ रहे हैं कि क्या उनकी तस्वीरें युजवेंद्र चहल ने क्लिक की हैं
 

Image Credit : इंस्टाग्राम
बता दें कि धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल का नाम महवश से जोड़ा जा रहा है, दोनों के कथित अफेयर की चर्चा हैं, जिन पर दोनों ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है
 
Image Credit : इंस्टाग्राम

महवश के हालिया पोस्ट पर नेटिजन्स पूछ रहे हैं, 'कैमरामैन चहल भाई हैं?', एक यूजर ने लिखा, 'चहल भाई की धड़कन मत बढ़ाइए', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या चहल भाई भी साथ हैं?'

Image Credit : इंस्टाग्राम

22 साल की अनुष्का सेन ने स्कर्ट में दिए स्टाइलिस्ट पोज

इंस्टाग्राम @anushkasen0408
Read Now