टाई-डाई प्रिंट की साड़ी में तब्बू का बेहद स्टाइलिश लुक अभिनेत्री तब्बू 52 साल की हैं लेकिन खूबसूरती और स्टाइल में नई अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। तब्बू हाल में ही अजय देवगन के साथ एक इवेंट में नजर आईं, जहां उनके खूबसूरत साड़ी लुक ने सभी का ध्यान खींचा। तब्बू ने डार्क और लाइट ब्लू रंग के प्रिंट की खूबसूरत साड़ी पहन रखी है। अभिनेत्री की सिल्क की यह टाई-डाई प्रिंट साड़ी काफी स्टाइलिश लुक दे रही है। साड़ी के बॉर्डर पर ग्रीन कलर की पाइपिंग लगी है, जो यूनिक लग रही है। तब्बू की इस खूबसूरत साड़ी की कीमत लगभग 24 हजार रुपये है। फैशन