अमर उजाला
Mon, 24 November 2025
अनुपमा फेम अश्लेषा सावंत ने 23 साल लिव-इन में रहने के बाद अभिनेता संदीप बसवाना से शादी रचा ली है
बेहद सादगी से की गई शादी में एक्ट्रेस का लुक भी बेहद खूबसूरत लेकन सादगीभरा था
उन्होंने अपनी शादी में बेहद ही खूबसूरत सी गुलाबी साड़ी पहनी थी, जो देखने में कमाल की लग रही थी
बात करें उनके मेकअप की तो अश्लेषा ने अपने सामने के बालों को सफाई से बांटा हुआ है, जो देखने में कमाल के लग रहे हैं
उन्होंने अपने सिर पर एक खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वाला गुलाबी दुपट्टा भी अटैच किया हुआ है
लाइट ज्वेलरी भी उनपर खूब जच रही है
इसके साथ-साथ एक्टर संदीप बसवाना का लुक भी कमाल का लग रहा है
नयी दुल्हन को तोहफे में दें ऐसी अंगूठी कि सब देखते रह जाएं....