अमर उजाला
Fri, 19 September 2025
भारत देश में रातभर बालों में तेल लगाकर सोना कई लोगों की आदत होती है
ये ऐसा तरीका है, जिसे ज्यादातर लोग आजमाते हैं। लेकिन क्या यह आदत सच में फायदेमंद है या इसके नुकसान भी हो सकते हैं? आइए विस्तार से जानते हैं
1. रातभर के लिए बालों तेल लगाकर रखने से खून का प्रवाह बढ़ता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं
2. नियमित रूप से बालों में तेल लगाने से बाल मुलायम, चमकदार और स्वस्थ बनते हैं
1. अगर रातभर तेल लगाकर रखा जाए तो इस कारण सिर पर फंगल इंफेक्शन या डैंड्रफ बढ़ सकता है।
2. अगर बहुत ज्यादा तेल लगाया जाए और सही तरीके से न धोया जाए तो बालों जड़ से कमजोर होते हैं, जिससे हेयर फॉल होता है
यानी कि ये बात साफ है कि अगर आप कुछ सावधानी बरतते हुए रातभर के लिए बालों में तेल लगाएंगे, तभी ये आपको लाभ पहुंचाएगा
सावधानी न बरतने पर आपके बालों को बेजान-रूखा होने से कोई रोक नहीं पाएगा
बेहद खास है नीता अंबानी के गले का ये हार....