अमर उजाला
Mon, 5 January 2026
आजकल सुंदर और स्टाइलिश नाखून रखने के लिए जेल नेल एक्सटेंशन काफी ट्रेंड में हैं, इनकी वजह से हाथों का लुक बदल जाता है
लेकिन आपको ये समझने की जरूरत है कि कई बार गलत तरीके से या बहुत लंबे समय तक जेल नेल लगाने से नाखूनों को नुकसान भी पहुंच सकता है।
इसलिए इसे अप्लाई कराने से पहले कुछ सावधानियों के बारे में जान लें
जेल नेल एक्सटेंशन लगाने से नाखून की प्राकृतिक नमी कम हो सकती है, इसलिए हमेशा इसे लगाकर नहीं रखें
बहुत लंबे समय तक लगाने से नाखून पतले और कमजोर हो सकते हैं।
जेल नेल एक्सटेंशन लगाने और हटाने में प्रोफेशनल मदद लेना जरूरी है, ताकि नाखूनों को नुकसान न पहुंचे।
यदि जेल नेल एक्सटेंशन कराते समय या कराने के बाद एलर्जी या जलन की समस्या हो रही है तो तत्काल प्रोफेशनल की मदद लें
इन सावधानियों के साथ-साथ समय-समय पर नाखूनों को ब्रेक देना फायदेमंद है।
बूट्स खरीदने हैं तो ये बातें हमेशा ध्यान रखें