अमर उजाला
Tue, 23 December 2025
जेनरेशन जेड यानी Gen Z लड़कियों के लिए फैशन और स्टाइल हमेशा से ही एक बड़ा आकर्षण रहा है।
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अवनीत कौर अपने स्टाइलिश लुक और मॉडर्न हेयरस्टाइल्स के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं।
चाहे स्कूल-कॉलेज का लुक हो, पार्टी स्टाइल या कैजुअल डे आउट, अवनीत के हेयरस्टाइल्स हर मौके पर फिट बैठते हैं।
उनके हेयरस्टाइल्स न केवल ट्रेंडी हैं, बल्कि इन्हें कॉपी करना भी आसान है।
जैसे इस तरह ही हाई पोनीटेल आप आसानी से बना सकती हैं
पोनी को ऐसे फोल्ड करना भी लड़कियों को खूब अच्छा लगता है
स्लीक बन हर आउटफिट के साथ कमाल का लगता है
ऐसा मेसी बन लुक को बेहद क्यूट बनाने में मदद करता है
ऐसे करें मेकअप कि क्रिसमस पर हर कोई हो जाए आपका दीवाना