अमर उजाला
Mon, 17 November 2025
गंजापन यानी हेयर लॉस आज के समय में बहुत आम समस्या बन चुकी है।
तनाव, गलत लाइफस्टाइल, और पोषण की कमी के कारण हर उम्र के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं।
बहुत सारे लोग हेयर फॉल को सामान्य मान लेते हैं, लेकिन आपको ये समझने की जरूरत है कि कुछ आदतें आपके बाल झड़ने की समस्या को बढ़ा सकती हैं।
हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कलरिंग से बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचता है, इससे बाल झड़ने लगते हैं
सल्फेट या केमिकल वाले प्रोडक्ट बालों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे हेयर फॉल तेजी से होता है
धूल और तेल के जमाव से स्कैल्प काफी गंदा होता है, जिस कारण भी तगड़ा हेेयर फॉल होता है
अगर आप भी जल्दबाजी के चक्कर में गीले बालों में कंघी करते हैं तो उससे भी हेयर फॉल होता है
ये गलती अक्सर लंबे बालों वाली लड़कियां करती हैं। बालों को ज्यादा टाइट बांधने से भी गंजापन बढ़ता है
बिना कैंची चलाए भी गायब हो सकते हैं दोमुंहे बाल!