अमर उजाला
Thu, 4 December 2025
मेकअप हर महिला की ब्यूटी रूटीन का अहम हिस्सा है, पर कई बार कुछ गलतियों की वजह से मेकअप स्मूद नहीं दिखता है
तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपका मेकअप स्मूद और नेचुरल लगे, तो कुछ आसान ट्रिक्स अपनाना बेहद जरूरी है।
मेकअप से पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन करें और हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं। ये मेकअप को स्मूद ब्लेंड करने में मदद करता है।
प्राइमर लगाने से फाउंडेशन और कंसीलर का फिनिश बेहतर होता है और ये मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है।
फाउंडेशन ब्रश, पफ या ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। ब्लेंडर को हल्का गीला करके प्रयोग करने से मेकअप और स्मूद लगेगा
मेकअप में कभी तुरंत मोटी लेयर न लगाएं। पतली लेयर में प्रोडक्ट लगाएं और धीरे-धीरे बिल्ड करें।
मेकअप के बाद सेटिंग पाउडर और फिक्सिंग स्प्रे से फिनिश लॉन्ग-लास्टिंग और स्मूद रहेगी।
इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने मेकअप को स्मूद बना सकती हैं
भूल से भी न करें ये काम, इनकी वजह से डल हो जाएगी स्किन