मुंहासों को छूमंतर कर देंगे ये तीन मास्क!

अमर उजाला

Mon, 13 October 2025

Image Credit : Adobe stock

मुंहासे या पिंपल्स ना सिर्फ आपकी स्किन की खूबसूरती को बिगाड़ते हैं, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं। 

Image Credit : Adobe stock

इसलिए यहां हम बता रहे हैं नीम से बने 3 आसान फेस पैक, जो आपकी स्किन को निखारने और पिंपल्स को दूर करने में मदद करेंगे

Image Credit : freepik.com

पहला पैक

नीम और मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक ऑयल कंट्रोल करता है और स्किन को ठंडक देता है, जिससे मुंहासे कम होने लगते हैं

Image Credit : freepik.com

नीम के एंटी-बैक्टीरियल गुण और मुल्तानी मिट्टी की डीप क्लीनिंग स्किन को अंदर से साफ करती है।
 

Image Credit : Adobe stock

दूसरा पैक

नीम और एलोवेरा फेस पैक आपकी स्किन पर जमा बैक्टिरिया साफ करने का काम करता है 

Image Credit : Adobe stock

ये पैक रोजाना भी लगाया जा सकता है, अगर आपको इससे एलर्जी न हो तो

Image Credit : Adobe stock

तीसरा पैक

नीम और हल्दी फेस पैक आपकी स्किन पर आए मुंहासों को सुखाता है, और दाग-धब्बे भी कम करता है

Image Credit : istock

ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन वालों के लिए ये पैक बेहद फायदेमंद हैं

Image Credit : Adobe stock

कहीं गलत शैंपू तो नहीं खरीद रहे आप ?

Adobe stock
Read Now