अमर उजाला
Mon, 13 October 2025
मुंहासे या पिंपल्स ना सिर्फ आपकी स्किन की खूबसूरती को बिगाड़ते हैं, बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालते हैं।
इसलिए यहां हम बता रहे हैं नीम से बने 3 आसान फेस पैक, जो आपकी स्किन को निखारने और पिंपल्स को दूर करने में मदद करेंगे
नीम और मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक ऑयल कंट्रोल करता है और स्किन को ठंडक देता है, जिससे मुंहासे कम होने लगते हैं
नीम के एंटी-बैक्टीरियल गुण और मुल्तानी मिट्टी की डीप क्लीनिंग स्किन को अंदर से साफ करती है।
नीम और एलोवेरा फेस पैक आपकी स्किन पर जमा बैक्टिरिया साफ करने का काम करता है
ये पैक रोजाना भी लगाया जा सकता है, अगर आपको इससे एलर्जी न हो तो
नीम और हल्दी फेस पैक आपकी स्किन पर आए मुंहासों को सुखाता है, और दाग-धब्बे भी कम करता है
ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन वालों के लिए ये पैक बेहद फायदेमंद हैं
कहीं गलत शैंपू तो नहीं खरीद रहे आप ?