अमर उजाला
Sat, 24 January 2026
वैसे तो दाढ़ी कितने दिन में काटनी चाहिए, ये आपकी स्किन टाइप, दाढ़ी की ग्रोथ और पर्सनल स्टाइल पर निर्भर करता है।
लेकिन हम आपको जरूरत और स्टाइल के हिसाब से दाढ़ी काटने के बीच समय अंतराल बताएंगे
क्लीन शेव लुक चाहिए तो हर 1–2 दिन में दाढ़ी काटना बेहतर होता है।
अगर हल्की दाढ़ी पसंद है, तो 3–4 दिन में ट्रिम करना सही रहता है।
मीडियम दाढ़ी रखने वालों को आमतौर पर 5–7 दिन में शेप देना चाहिए, ताकि दाढ़ी बिखरी हुई न लगे
लंबी दाढ़ी रखने वाले लोग 7–10 दिन में ट्रिम और इसको शेप दें। इससे दाढ़ी हेल्दी रहती है
ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो बार-बार शेव करने से जलन हो सकती है।
ऐसे में 2–3 दिन का गैप रखना बेहतर रहता है और शेव के बाद मॉइस्चराइजर या आफ्टरशेव जरूर लगाएं।
सिर से निकलता है बालों का गुच्छा तो क्या करें ?