अमर उजाला
Wed, 20 October 2021
Quartz Guasha (उच्चारण "ग्वा शा") एक स्किन केयर टूल है जिसका उपयोग चेहरे पर मसाज के लिए किया जाता है
यह आपके चेहरे की मांसपेशियों को आराम देने के लिए उन्हें तनाव मुक्त करता है
रिसर्च के अनुसार यह हमारे चेहरे के लिम्फैटिक फ्लो को बनाए रखने के लिए, ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है
यह कंजेशन को रिलीज करता है और आंखों व त्वचा में दर्द को शांत करता है
इसका प्रयोग सुबह के वक्त चेहरे पर हो जाने वाले पफीनेस से निजात पाने के लिए भी किया जाता है
यह हमारे चेहरे से लिम्फ और अन्य फ्लूइड्स को हटाता है जिससे हमारी त्वचा टाइट हो जाती है
ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने की वजह से यह डार्क सर्कल को भी खत्म करता है
लगातार सही तरीक़े से इस्तेमाल करने के कारण यह परफेक्ट जॉलाइन और चीकबोन्स पाने में मदद करता है
करवा चौथ पर ऐसी साड़ी पहनें