पार्लर जैसे ग्लो के लिए नारियल पानी से करें फेशियल नारियल पानी विटामिन,मिनरल समेत कई पोषक तत्वों से भरपूर है। त्वचा को चमकदार और बेदाग बनाने के लिए नारियल पानी को ब्यूटी केयर में इस्तेमाल करें। चेहरे पर नारियल पानी की छींटे मारकर त्वचा में समा जाने दें। गुलाब जल और नारियल पानी को मिलाकर काॅटन बाॅल से पूरे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। कॉफी पाउडर, एलोवेरा जेल और नारियल पानी मिलाकर चेहरे पर पांच मिनट लगाने के बाद स्क्रब करें। नारियल पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें। ब्यूटी टिप्स