अमर उजाला
Tue, 18 January 2022
अगर आप चेहरे पर नेचुरल ग्लो देखना चाहती हैं, तो अपने ब्यूटी प्रोडक्ट में मस्टर्ड ऑयल यानी सरसों का तेल शामिल करें
सरसों के तेल में उच्च लेवल का विटामिन ई होता है, जो सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाता है
सरसों तेल त्वचा में होने वाले इन्फेक्शन और रेशेज से लड़ने में मदद करता है
सरसों का तेल हमारे चेहरे पर समय से पहले झुर्रियों को आने से भी रोकता है
सरसों का तेल चेहरे से टैनिंग कम कर डार्क स्पॉट और ब्लेमिशिंग भी खत्म करता है
सरसों का तेल स्किन की ड्राईनेस को खत्म कर नेचुरल ग्लो देता है
बालों को हेल्दी रखते हैं ये फूड्स