चेहरे पर सीरम लगाने से क्या होता है ?

अमर उजाला

Mon, 28 July 2025

Image Credit : Adobe stock

आज के समय में सीरम स्किन केयर का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है 

Image Credit : Adobe stock

इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन की कई दिक्कतें दूर हो सकती हैं, जिस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं 

Image Credit : Adobe stock

स्किन होगी हेल्दी

सीरम में मौजूद विटामिन C, नियासिनमाइड और हायलूरोनिक एसिड आपकी स्किन को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे आपकी त्वचा खिल उठेगी 

Image Credit : Adobe stock

दाग-धब्बे होंगे कम

पिगमेंटेशन, सन डैमेज या मुंहासों के निशान को हल्का करने में सीरम काफी मदद करता है 

Image Credit : Adobe stock

स्किन होगी हाइड्रेट

हायलूरोनिक एसिड सीरम त्वचा में नमी को लॉक करता है, जिससे आपकी स्किन पूरे दिन हाइड्रेट रहती है 

Image Credit : Adobe stock

एजिंग के लक्षण होंगे कम

कई सीरम में रेटिनॉल, पेप्टाइड्स आदि तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए लाभदायक हैं 

Image Credit : Adobe stock

स्किन का टेक्सचर होगा बेहतर

सीरम नियमित रूप से लगाने से स्किन स्मूद और एकसमान दिखती है, जिससे चेहरा निखरने लगता है 

Image Credit : Adobe stock

तो बस पैच टेस्ट के बाद नियमित रूप से फेस सीरम का इस्तेमाल करें और दमकती त्वचा पाएं

Image Credit : Adobe stock

बालों का चिपचिपापन ऐसे करें दूर

Adobe stock
Read Now