अमर उजाला
Sun, 14 September 2025
डैमेज बालों की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है, ऐसे में आप कुछ घरेलू मास्क इस्तेमाल करके अपने बालों को रिपेयर कर सकते हैं
ऐसे में यहां हम आपको 5 ऐसे हेयर मास्क बताएंगे हैं जो डैमेज बालों के लिए बेहतरीन हैं और घर पर आसानी से बन सकते हैं
केले को अच्छी तरह मैश करें और उसमें शहद मिलाएं और फिर 40 मिनट तक बालों पर लगाए रखने के बाद हेयर वॉश कर लें
दही और बादाम तेल मिलाकर बालों की जड़ों और सिर की त्वचा पर लगाएं। इसके बाद 45 मिनट बाद बालों को धो लें।
अंडे को फेंटें और इसमें नारियल तेल मिलाएं। बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाएं और बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें।
दही और शिया मक्खन मिलाकर बालों में लगाएं। 40 मिनट बाद शैंपू करें।
ये सभी मास्क प्रकृतिक हैं, और उनके किसी तरह का खतरा नहीं है
50 की उम्र में 30 वाला निखार चाहिए तो करें ये एक काम