अमर उजाला
Thu, 11 December 2025
चेहरे पर अचानक मुंहासा निकल आए तो ज्यादातर लोग तुरंत घरेलू उपाय खोजने लगते हैं।
इसी दौरान कई बार लोग मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाने की सलाह देते हैं और ये ट्रिक सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहती है।
कई लोग दावा करते हैं कि टूथपेस्ट लगाने से मुंहासा जल्दी सूख जाता है, लेकिन क्या ये वास्तव में सुरक्षित है?
टूथपेस्ट में मौजूद मेंथॉल, बेकिंग सोडा और अन्य कड़े तत्व अस्थायी रूप से मुंहासे को सूखा तो सकते हैं, लेकिन ये त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
ये समझने की जरूरत है टूथपेस्ट में मौजूद तीखे रसायन मुंहासे को कुछ समय के लिए सूखा सकते हैं, लेकिन ये त्वचा को लाल, रूखा और जलन वाला भी बना देते हैं।
संवेदनशील त्वचा पर ये और अधिक नुकसान पहुंचा सकता है।
बेहतर है कि मुंहासों पर सीधे टूथपेस्ट न लगाया जाए।
यदि आपको तुरंत राहत चाहिए, तो बर्फ की सिकाई, एलोवेरा जेल या टी-ट्री ऑयल जैसे प्राकृतिक विकल्प ज्यादा सुरक्षित हैं।
चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं ?