अमर उजाला
Thu, 11 December 2025
सर्दियों या शुष्क मौसम में त्वचा हमेशा रूखी और खुरदरी लगती है।
ऐसे में अक्सर लोग महंगे लोशन या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी-कभी इसका असर उतना जल्दी नहीं दिखता।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा नहाने के बाद भी मक्खन जैसी मुलायम, कोमल और सिल्की लगे, तो इसके लिए एक आसान घरेलू उपाय अपनाएं
ये उपाय बहुत सरल है, सस्ता है और आपकी त्वचा को तुरंत पोषण देता है।
नहाने से 15-20 मिनट पहले पूरे शरीर पर हल्का नारियल तेल लगाएं। ये त्वचा में नमी को लॉक कर देता है
जैतून का तेल भी एक बेहतरीन विकल्प है। इसे लगाने के बाद हल्के हाथ से मालिश करें
नहाते समय बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल न करें।
इन उपाय को नियमित रूप से अपनाने से त्वचा हमेशा नरम, कोमल और स्वस्थ दिखती है।
फटी एड़ियों को 15 दिन में ठीक करेगी ये सस्ती चीज