अमर उजाला
Thu, 27 November 2025
हम सभी जानते हैं कि स्किन केयर में फेसवॉश का सही चुनाव बहुत जरूरी है।
लेकिन अक्सर लोग फेसवॉश खरीदते समय अपनी त्वचा के प्रकार और जरूरतों को ध्यान में नहीं रखते।
गलत फेसवॉश न सिर्फ स्किन प्रॉब्लम बढ़ा सकता है, बल्कि चेहरे को रूखा, चिपचिपा या तेलीय बना सकता है।
उदाहरण के लिए अगर ड्राई स्किन वाली किसी ने हर्बल या डीप क्लीजिंग फेसवॉश लिया, तो ये त्वचा की नमी चुरा सकता है।
वहीं ऑयली स्किन पर हल्का फोमिंग फेसवॉश ज्यादा असरदार रहेगा
इसलिए फेसवॉश खरीदने से पहले हमेशा अपनी स्किन टाइप, फेसवॉश के तत्वों और रोजमर्रा की जरूरतों को समझना जरूरी है।
इसलिए ये बात समझ लें कि सही फेसवॉश न सिर्फ चेहरे की सफाई करता है बल्कि त्वचा को हेल्दी, ग्लोइंग और तरोताजा बनाए रखता है।
क्या लड़कों को कंडीशनर लगाना चाहिए ?