अमर उजाला
Thu, 11 December 2025
चेहरे के अनचाहे बाल हर किसी के लिए एक आम समस्या हैं, जिसे ज्यादातर लोग हटाना चाहते हैं
खासतौर पर महिलाएं समय-समय पर इन बालों को हटाने के उपाय तलाशती रहती हैं।
बाजार में क्रीम, वैक्सिंग, थ्रेडिंग और लेजर जैसी तकनीकें उपलब्ध हैं, लेकिन घरेलू उपाय भी बेहद प्रभावी साबित होते हैं।
पर, आप एक घरेलू नुस्खे की मदद से भी चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं
इसके लिए आपको सिर्फ बेसन, हल्दी और दही की जरूरत पड़ेगी
एक छोटी कटोरी में बेसन, हल्दी और दही को अच्छी तरह मिला लें ताकि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए।
इसे चेहरे के उन हिस्सों पर हल्के हाथों से लगाएं, जहां अनचाहे बाल हैं। लगभग 15–20 मिनट तक इसे सूखने दें।
सूखने के बाद पैक को हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। ये पैक हफ्ते में 2–3 बार करने से बाल धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
नहाने के बाद शरीर पर ये एक चीज लगा ली तो मक्खन सी मुलायम होगी त्वचा