अमर उजाला
Tue, 19 October 2021
करवा चौथ के मौके पर अगर आप अपनी छोटी आंखों को बड़ा और आकर्षक बनाना चाहती हैं,तो आप कुछ मेकअप टिप्स को आजमाकर आंखों को सुन्दर बना सकती हैं
आईलैशेज को कर्ल करने से आंखों को चौड़ा करने में मदद मिलती है, जिससे वे बड़ी दिखती हैं
आईलाइनर आंखों को बड़ा दिखाने के लिए डिफाइन करता है, इसके लिए निचली पलकों पर न्यूड या नेचुरल कलर का आईलाइनर लगाएं
आइब्रोज आंखों को बड़ा या छोटा दिखा सकती हैं, इसलिए आइब्रो को ऊपर की ओर ब्रश करके आंखों को बड़ा बनाया जा सकता है
आंखों को खोलने और उन्हें चौड़ा दिखाने के लिए पलकों के अंदरूनी कोनों के पास हाइलाइटर लगाएं
ये खास सीरम बना रहा चेहरे को चमकदार