चेहरे पर निखार लाती है ग्रीन टी

अमर उजाला

Mon, 18 October 2021

Image Credit : istock

ड्राई त्वचा

ड्राई त्वचा के लिए दो चम्मच शहद में एक चम्मच ग्रीन टी मिलाकर पेस्ट बनाएं, इसे चेहरे और गर्दन पर लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी
Image Credit : istock

सामान्य त्वचा

दो चुटकी हल्दी, एक चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच बेसन मिलाएं, इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पिंपल दूर किए जा सकते हैं
Image Credit : istock

ऑयली त्वचा

कुछ महिलाओं के फॉरहेड, नाक और गाल का पोर्शन काफी ऑयली होता है, ऐेसे में आधा चम्मच शहद, एक चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर  गुलाब जल के साथ मिलाएं, इस पेस्ट को लगाने से त्वचा के ऑयल को कम किया जा सकता है

Image Credit : istock

मस्सों के लिए

एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी मस्से के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को मारने का काम करती है, ग्रीन-टी का ठंडा बैग 15 से 20 मिनट मस्से पर रखने से धीरे-धीरे मस्सा सूख कर झड़ जाएगा
Image Credit : istock

लूज त्वचा के लिए

ग्रीन-टी बैग की मसाज से स्किन को टाइट और पोर्स का साइज कम करने में मदद मिलती है, साथ ही यह लूज स्किन के कारण होने वाली झुर्रियां को भी धीरे-धीरे खत्म कर देती है
Image Credit : istock

फेस स्क्रब के लिए

ग्रीन टी के पानी में कॉफी पाउडर मिक्स कर इसका पेस्ट बनाएं, इसे चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करने से डेड स्किन रिमूव हो जाती है
Image Credit : istock

टमाटर और दूध का फेसपैक

istock
Read Now