स्ट्रेट हेयर के लिए जरूरी हैं ये प्रोडक्ट्स

अमर उजाला

Tue, 8 July 2025

Image Credit : Adobe stock

अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो उनके लिए सही हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बहुत जरूरी है

Image Credit : Adobe stock

सही प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बाल लंबे समय तक स्मूद, शाइनी और हेल्दी रहते हैं

Image Credit : Adobe stock

सल्फेट-फ्री शैंपू

स्ट्रेट हेयर काफी कोमल होते हैं और सल्फेट वाले शैंपू उन्हें रूखा बना सकते हैं, इसलिए हमेशा सल्फेट फ्री शैंपू इस्तेमाल करें
Image Credit : Adobe stock

कंडीशनर

स्ट्रेट हेयर के लिए बाजार में खास तरह का कंडीशनर आता है, ऐसे में शैंपू के बाद इसका इस्तेमाल अवश्य करें 
Image Credit : Adobe stock

सीरम

बालों को स्मूद, फ्रिज़-फ्री और चमकदार बनाए रखने के लिए सही सीरम इस्तेमाल अवश्य करें 
Image Credit : Adobe stock

हीट प्रोटेक्टेट स्प्रे

अगर आप स्ट्रेटनर या ब्लो-ड्रायर यूज करते हैं तो हीट प्रोटेक्टेट स्प्रे अवश्य इस्तेमाल करें, ये बाल जलने से बचाता है
Image Credit : Adobe stock

हेयर ऑयल

बादाम, आर्गन या जोजोबा ऑयल को हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों में लगाएं और 1-2 घंटे बाद शैंपू करें। सही तेल आपके बालों को पोषण देगा
Image Credit : Adobe stock

चेहरे पर हल्दी लगाने से क्या होगा ?

Read Now