स्ट्रेट हेयर के लिए जरूरी हैं ये प्रोडक्ट्स अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो उनके लिए सही हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बहुत जरूरी है सही प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बाल लंबे समय तक स्मूद, शाइनी और हेल्दी रहते हैं स्ट्रेट हेयर काफी कोमल होते हैं और सल्फेट वाले शैंपू उन्हें रूखा बना सकते हैं, इसलिए हमेशा सल्फेट फ्री शैंपू इस्तेमाल करें स्ट्रेट हेयर के लिए बाजार में खास तरह का कंडीशनर आता है, ऐसे में शैंपू के बाद इसका इस्तेमाल अवश्य करें बालों को स्मूद, फ्रिज़-फ्री और चमकदार बनाए रखने के लिए सही सीरम इस्तेमाल अवश्य करें अगर आप स्ट्रेटनर या ब्लो-ड्रायर यूज करते हैं तो हीट प्रोटेक्टेट स्प्रे अवश्य इस्तेमाल करें, ये बाल जलने से बचाता है बादाम, आर्गन या जोजोबा ऑयल को हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों में लगाएं और 1-2 घंटे बाद शैंपू करें। सही तेल आपके बालों को पोषण देगा बादाम, आर्गन या जोजोबा ऑयल को हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों में लगाएं, और 1-2 घंटे बाद शैंपू करें