अमर उजाला
Fri, 30 January 2026
अगर आपके बाल भी काफी चिपचिपे हो जाते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर देख लीजिए
अपले हेयर टाइप के हिसाब से बालों को धोएं और इसमें ढील न दें
सिर की जड़ों पर नहीं, बल्कि सिर्फ बालों के बीच और सिरों पर कंडीशनर लगाएं, तभी आपके बाल सही रहेंगे
अगर तेल लगाना जरूरी हो तो सिर्फ दो से तीन घंटे के लिए बालों में तेल अप्लाई करें
1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद को पानी में मिलाकर बालों में लगाएं, 10 मिनट बाद धो लें।
1 कप पानी में 1 चम्मच सिरका मिलाकर बालों पर डालें, 5 मिनट बाद धो लें। यह बालों का pH संतुलित करता है और चिपचिपापन कम करता है।
हेयर ड्रायर सिर से थोड़ी दूरी पर इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे बाल डैमेज भी होते हैं
हेयर स्प्रे या जेल का कम इस्तेमाल करें
चेहरा चमकाना है तो इस्तेमाल करें ये फेस मास्क