अमर उजाला
Fri, 13 May 2022
कई बार आंतरिक असंतुलन खासकर हार्मोन की वजह से मुंहासे निकलते हैं. इसका पता लगाने के लिए खून की जांच और अल्ट्रासाउंड कराएं
चेहरा रोज साफ करें,खासतौर पर जब भी बाहर से आएं क्योंकि इस समय धूल-मिट्टी और प्रदूषण स्किन पर जमा हो जाती है
नमी के लिए नियमित रूप से मॉइश्चराइज करें, बरसात में नॉन-वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर यूज करने से मॉइश्चराइजर त्वचा से पूरी तरह से नहीं निकलता
पिंपल से राहत पाने के लिए ताजी नीम की पत्तियां और चंदन पाउडर के लेप को 15 मिनट तक के लिये चेहरे पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें
रातभर चंदन पाउडर का पेस्ट अपने चेहरे पर लगा रहने दें, इससे चेहरे की जलन कम होगी, उसके बाद सुबह उठते ही अपना चेहरा ठंडे पानी से धो लें और क्रीम लगा लें
ऐसे हटाएं अपने स्कैल्प से अनचाही बदबू