अमर उजाला
Wed, 1 October 2025
कंघी करते समय बालों के गुच्छे निकलना एक आम समस्या है, जिससे हर दूसरा व्यक्ति परेशान है
ये दिक्कत कई कारणों की वजह से हो सकती है, जिस बारे में हम आपको बताएंगे और इसका समाधान भी देंगे
इतना हेयर फॉल अक्सर बालों की कमजोरी, गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, तनाव, पोषण की कमी या स्कैल्प की समस्या की वजह से होता है
इस हेयर फॉल को रोकने के लिए सबसे पहले गीले बालों को कंघी करना बंद कर दें। इससे बाल सबसे ज्यादा टूटते हैं
अगर गीले बालों में कंघी करना मजबूरी है तो हमेशा मोटे दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें, ताकि बाल उलझें नहीं
बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक तेल जैसे आंवला, ब्राह्मी या रीठा का उपयोग करें। ये हेयर फॉल रोकने में आपकी मदद करेंगे
जितना हो सके हीटिंग टूल्स के इस्तेमाल से बचें, ये बालों को डैमेज करके कमजोर बना देते हैं
इन बातों का ध्यान रखकर आप हेयर फॉल को रोक सकते हैं
इन नुस्खों से गायब होंगी चेहरे की झुर्रियां!