नए जूते-सैंडल पैरों में काट रहे हैं तो ट्राई करें ये हैक्स

अमर उजाला

Wed, 2 July 2025

Image Credit : Adobe stock

जब हम नयी चप्पल या फिर नये जूते लेकर आते हैं, तो कई बार ये स्किन पर घाव बना देते हैं, जिसे शू बाइट या जूतों का काटना कहते हैं 

Image Credit : Adobe stock

ये घाव काफी दिक्कत देते हैं, लेकिन कुछ आसान और असरदार हैक्स अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं

Image Credit : Freepik.com

मोजे पहनें

जब नए जूते पहनें तो उसके साथ थोड़े मोटे या डबल मोजे पहनें ताकि जूते से त्वचा की दूरी बढ़ जाए और ये पैरों में काटें न

Image Credit : Adobe stock

पैडिंग लगाएं

जूतों के लिए बाजार में खास पैड्स आते हैं, जिसके इस्तेमाल के बाद ये पैरों में काटेंगे नहीं 

Image Credit : Adobe stock

बैंड-एड भी आएगा काम

जिस जगह जूते काटते हैं वहां बैंड-एड चिपका लें, इससे आपके पैर घाव से बचे रहेंगे 

Image Credit : Adobe stock

नारियल का तेल लगाएं

जहां जूते काटते हैं, वहां थोड़ा सा नारियल तेल अप्लाई करें, ताकि ये शू बाइट से आपको बचाकर रखें 

Image Credit : Freepik

क्रीम लगाएं

नए जूतों को पहनने से पहले हल्का सा मॉस्चराइजर या क्रीम उस हिस्से पर लगाएं जो काटता है, इससे भी आपका पैर बचा रहेगा
 

Image Credit : Adobe stock

बालों में भूल से भी न लगाएं ये तेल

Adobe stock
Read Now