अमर उजाला
Tue, 14 October 2025
अगर आपकी आंखें प्राकृतिक रूप से छोटी हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है, आप मेकअप करके आंखों को बड़ा बना सकती हैं
यहां हम आपको कुछ स्मार्ट मेकअप ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी आंखों को बड़ा और आकर्षक बना सकती हैं।
आंखों की वॉटरलाइन पर व्हाइट काजल लगाने से आंखें बड़ी और खुली दिखती हैं
लोअर लैश लाइन पर काले रंग का लाइनर से बचें, इससे आंखें छोटी दिख सकती हैं
आंखों के अंदरूनी कोनों पर थोड़ा सा हाईलाइटर या शिमर लगाएं, इससे आंखों में ब्राइटनेस आएगी
आंखों को बड़ा दिखाने के लिए पलकों पर मस्कारा तो अवश्य ही लगाएं, ये सबसे अहम पार्ट है
ध्यान रखें कि लाइट आईशैडो और अच्छी ब्लेंडिंग से आंखों को डेप्थ और ओपन लुक मिलता है।
सबसे आखिरी प्वाइंट है आईब्रो सेट करना, इसलिए ध्यान रखें कि सही आईब्रो की सही शेप से आंखों को एक फ्रेम मिलता है जो उन्हें और उभार देता है।
बिना पार्लर जाए 15 मिनट में ऐसे चमकाएं चेहरा !